गोंडा, मई 14 -- बभनजोत, संवाददाता। खोड़ारे थाना क्षेत्र के गांव में एक मूक-बधिर को बहला-फुसलाकर उसकी जमीन बैनामा कराने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जानकारी होने पर परिजन आरोपी के घर पहुंच गए। देखते ही वहां सैकडों की भीड़ ने आरोपी का घर घेर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर बमुश्किल हालात संभाले। थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई होगी। खोडारे थाना क्षेत्र के अल्लीपुर बाजार में एक व्यक्ति के घर पर बुधवार शाम पीड़ित परिजनों सहित आसपास के सैकड़ों लोग पहुंच गए। इसकी सूचना खोड़ारे थाने पर पहुंचते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पूरी पुलिस फोर्स घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। बुधवार शाम करीब 7:00 बजे चेतिया निवासी कुछ लोग अपने परिवार के...