मिर्जापुर, फरवरी 17 -- जिगना, हिंदुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गोगांव ग्राम में सोमवार की सुबह गेंहू के खेत में मूक-बधिर किसान का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। क्षेत्र के कोलेपुर गांव निवासी बबलू बिंद और उसकी पत्नी सुमन दोनों मूक-बधिर हैं। बड़े भाई मुन्नालाल बिंद पुत्र स्व.माता प्रसाद बिंद ने बताया कि घर से दो किलोमीटर दक्षिण गोगांव ग्राम में दोनों भाई खेतीबाड़ी करते हैं। रविवार की शाम करीब सात बजे छोटा भाई बबलू खेत की सिंचाई करने घर से गोगांव के लिए निकला था। सुबह खेत की मेड़ के पास औंधे मुंह उसका शव बरामद होने की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेश राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया...