हरदोई, नवम्बर 5 -- हरदोई। कोतवाली देहात क्षेत्र के एक कॉलोनी के पास जंगल में पुलिस और दुष्कर्म के आरोपित के बीच मंगलवार की रात में मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने आत्मरक्षा करते हुए आरोपित के दाहिने पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि एक कॉलोनी निवासी युवक के द्वारा तीन नवंबर को तहरीर दी गई थी। पीड़ित ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय मूकबधिर मानसिक रूप से अस्वस्थ बेटी के साथ अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इसी बीच सूचना मिली की कॉलोनी के पास जंगल में इस घटना को कारित करने वाला आरोपित कॉलोनी निवासी रोहित मौजूद है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों तरफ से घेराबंदी की। रोहित ने अपने आप को घिरा देखकर पुलि...