मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कलमबाग चौक स्थित बाबा गरीबनाथ मूक-बधिर आवासीय विद्यालय में गुरुवार को दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा विषय पर जागरूकता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधान जिला जज श्वेता कुमारी सिंह के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी व सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अभिषेक कुमार भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में संस्था के बच्चों ने पेंटिंग व अन्य कला का प्रदर्शन किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...