मिर्जापुर, जून 17 -- मिर्जापुर,संवाददाता। पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल बिजली कंपनियों के निजीकरण के विरोध में सोमवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जिले के बिजली कर्मचारियों ने नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर विरोध सभा की, तो सूबे की राजधानी लखनऊ स्थित विद्युत नियामक आयोग के दफ्तर के सामने बिजली कर्मचारियों ने मूक प्रदर्शन कर निजीकरण के विरोध में ज्ञापन सौंपा। विरोध सभा के दौरान वक्ताओं ने बताया कि आयोग के कार्यालय के सामपने सैकड़ो की संख्या में बिजली कर्मचारी हाथ में तख्तियां लिए पहुंच मूक प्रदर्शन किया। नियामक आयोग के सचिव ने मुख्य द्वार पर आकर संघर्ष समिति का ज्ञापन लिया। ज्ञापन के जरिए संघर्ष समिति ने निजीकरण पर नियामक आयोग द्वारा सुनवाई पर अपनी आपत्ति और विरोध दर्ज किया। संघर्ष समिति ने विद...