काशीपुर, अप्रैल 28 -- काशीपुर संवाददाता। आईटीआई थाना क्षेत्र में मूकबधिर बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। रविवार को आईटीआई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक मूकबधिर बच्ची के पिता ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी सात वर्षीय बेटी मूक-बधिर है। बीती शनिवार की रात लगभग दस बजे पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसको बहला-फुसला कर पास में स्थित खेत में ले गया। जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। उसकी बेटी किसी तरह उसके चंगुल से छूट कर रोते हुए घर पहुंचीं और परिवार को इशारों के माध्यम से घटनाक्रम के संबंध में जानकारी दी। जिसके बाद आईटीआई थाने के आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर सौंपकर उसकी गिरफ्तारी की मांग की। प...