लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- मूकबधिर विद्यालय के 50 वर्ष पूरा होने पर बुधवार को विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसको लेकर मंगलवार को प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। विद्यालय के संस्थापक रामदुलारे वर्मा ने बताया कि विद्यालय वर्ष 1976 से संचालित है। जहां लखीमपुर सहित शाहजहांपुर, पीलीभीत, सीतापुर सहित अन्य जिलों के कुल 25 बच्चे शिक्षा ले रहे हैं। विद्यालय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार तोलानी ने बताया कि दिव्यांग बच्चों की सेवा का जो मुझे अवसर मिला है उससे मुझे खुशी हो रही है। जरूरतमंद बच्चों के लिए जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल भी काफी सहयोग कर रही हैं। प्रेस वार्ता का संचालन समाजसेवी एडवोकेट आर्येंद्र पाल सिंह ने किया। इस दौरान रामदुलारे वर्मा, सुरेन्द्र कुमार तोलानी, आर्येन्द्र पाल सिंह, गुरजीत सिंह जुनेजा, सरोज वर्मा, नीरज वर्मा आदि लोग उपस्थित र...