लखनऊ, मई 10 -- लखनऊ, संवाददाता। बिजनौर कोतवाली में मूकबधिर युवती को घर के सामने से अगवा करने का प्रयास किया गया। आरोप कार सवार शोहदों पर है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित पिता के मुताबिक शुक्रवार दोपहर एक बजे मूकबधिर बेटी (19) घर के बाहर बैठी थी। तभी कार सवार रोहित, साहिल और शिवा आ धमके। आरोपितों ने युवती से छेड़छाड़ की। उसे कार में घसीट कर अपहरण करने का प्रयास किया। युवती से अभद्रता होते देख पड़ोसियों ने शोर मचाया। हल्ला होने पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे। जिन पर आरोपितों ने धारदार हथियार से हमला किया। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...