रामपुर, मई 11 -- नगर के मोहल्ला चाऊपुरा निवासी अशोक कुमार ने अपनी पैतृक भूमि को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए न्यायालय की शरण ली है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी मीनू और उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उनके मूकबधिर छोटे भाई का अपहरण कर उसे बंदी बना लिया है और फर्जी दस्तावेजों के सहारे उनकी पैतृक जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। अशोक कुमार के अनुसार, उनकी ग्राम चाऊपुरा स्थित कुल 0.7530 हेक्टेयर भूमि दो भाइयों के नाम पर संयुक्त है। छोटा भाई राममूर्ति जन्मजात मूकबधिर है और मानसिक रूप से भी असमर्थ है। अशोक का आरोप है कि उनकी पुत्री मीनू, दामाद रवि कुमार सहित अन्य आरोपितों बालक राम, गंगोत्री, सुरेश और पप्पू ने साजिश के तहत राममूर्ति को अगवा कर लिया और उसे अवैध रूप से अपने कब्जे में रखा हुआ है। पीड़ित ने यह भी बताया कि बीते वर्ष 10 ...