प्रयागराज, नवम्बर 27 -- यातायात माह के अंतिम सप्ताह में गुरुवार को यातायात पुलिस और प्रयागराज एसोसिएशन ऑफ द डेफ के संयुक्त तत्वावधान में सुभाष चौराहे से जागरूकता रैली निकाली गई। दर्जनों की संख्या में मूकबधिर चालक हाथों में 'सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा' 'भइया इनको भी पहचानो' स्लोगन लिखे बैनर-पोस्टर लेकर रैली में शामिल हुए। सुभाष चौराहे से निकली जागरूकता रैली पत्थर गिरजाघर, विवेकानंद चौराहा, धोबी घाट चौराहा, मेयोहाल चौराहा होते हुए रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचकर समाप्त हुई। यातायात निरीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर अब मूकबधिर चालकों का भी ड्राइविंग लाइसेंस बनने लगा है। इन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नीले रंग का एक खास स्टीकर भी जारी किया गया है। स्टीकर मूकबधिर चालकों के वाहनों पर चस्पा रहेगा। इससे अन्य वाहन चालकों को ...