रामपुर, अक्टूबर 24 -- पटवाई थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की शाम मूक-बधिर किशोरी के अचानक लापता हो जाने से हड़कंप मच गया। किशोरी का पता न चलने पर गुस्साए परिजनों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने जल्द ही किशोरी को बरामद करने का आश्वासन दिया है। इस बीच, परिजनों ने घर से कुछ सामान गायब होने का भी आरोप लगाया है, जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी महिला ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह अपने पति और दो बेटों के साथ बिलासपुर स्थित एक रिश्तेदारी में गई थीं, जबकि उनकी मूक-बधिर बेटी घर पर अकेली थी। गुरुवार की देर शाम जब महिला की जेठानी उनके घर आईं, तो घर का सामान बिखरा पड़ा देखकर उनके होश उड़ गए। बेटी घर पर नहीं थी और अलमार...