एटा, सितम्बर 28 -- एटा,। रविवार को कासगंज रोड स्थित आईटीआई कॉलेज सभागार में अंतर्राष्ट्रीय बघिर दिवस पर डेफ वेलफेयर सोसायटी ने कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सदर पियूष रावत, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी पीयूष रावत ने मूक बघिरों को आश्वस्त किया सभी स्वयं को अकेला न समझें। उनके पास दिव्यांग विभाग का भी चार्ज होने के नाते उनको हरसंभव मदद उपलब्ध करायी जायेगी। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं। कोई भी दिक्कत, परेशानी हो तो निसंकोच अवगत कराएं। सरकार आपके साथ है। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि मूक बघिर, समस्त वर्ग के ...