मुरादाबाद, जुलाई 11 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र के रामपुर-मुरादाबाद नेशनल हाईवे किनारे स्थित पापुलर के बाग में एक मंदबुद्धि अधेड़ का शव राहगीरों को पड़ा दिखाई दिया, राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज दिया। दलपतपुर चौकी प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि जिसका शव मिला है वह मंदबुद्धि था, थाना प्रभारी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि मंदबुद्धि अधेड़ दलपतपुर चौराहे पर दुकानदारों से मांगकर खाता पीता था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...