मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- मुरादाबाद जिले के मूंढ़ापांडे थाना क्षेत्र में हाईवे पर मंगलवार को सड़क हादसे में वृद्ध घायल हो गए थे। जिनको राहागीरों ने उपचार के लिए रामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के बाद उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। अस्पताल चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...