मुरादाबाद, मई 10 -- विकासखंड मूंढापांडे के विकासखंड सभागार में एसडीएम सदर क्षेत्र अधिकारी, एडिओ पंचायत,सीओ हाईवे मूंढापांडे अंकित कुमारएवं खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार,विकासखंड मूंढापांडे के द्वारा उप जिला अधिकारी राम मोहन मीना की अध्यक्षता में आपातकालीन स्थिति में किस प्रकार से निपटा जाए और क्या-क्या व्यवस्थाएं की जाएं इसके बारे में सभी को बताया गया और एनडीआरएफ की टीम के द्वारा मॉक ड्रिल कराकर बताया गया और सभी को बताया गया कि आप सभी लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें सरकारी सूचना पर ध्यान दें और बचाव कार्य के बारे में ग्राम पंचायत में सभी को जागरूक कारण दो सायरन बजाने पर जमीन पर लेट जाएं कान और आंख बंद कर ले यदि आग लगने की स्थिति आती है तब उसको गीले कपड़ा कर कर भिगोकर उससे आग बुझाएं और यदि किसी को चोट लग जाती है तो आपातकालीन स्थिति में उनको कैस...