मुरादाबाद, जून 29 -- मंडल के बूथ संख्या 56 महर्षि दयानंद लॉ कॉलेज भदासना स्थित कैंप कार्यालय पर रविवार को कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' को सुना। मन की बात कार्यक्रम के पश्चात एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत कुंदरकी विधायक समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। भाजपा विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कैंप परिसर में पौधा रोपित किया और बताया कि यह अभियान न केवल हरियाली बढ़ाने का प्रयास है, बल्कि मातृ सम्मान से भी जुड़ा एक भावनात्मक प्रयास है। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख मूंढापांडे डॉ.नवदीप यादव, विक्की ठाकुर, रामकिशोर लोधी, रो...