मुरादाबाद, मई 16 -- मूंढापांडे। ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद भारतीय सेना के पराक्रम के सम्मान में भाजपा ने कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह के नेतृत्व में गुरुवार सुबह कुंदरकी विधानसभा के दलपतपुर एवं मूंढापांडे मंडल में तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा ग्राम सिरसखेड़ा से प्रारंभ होकर ग्राम हसनैनपुर और नियामतपुर इकरोटिया होते हुए मूंढापांडे में जाकर समाप्त हुई। इस मौके पर देशभक्ति गीत का वादन किया गया, जिसने तिरंगा लेकर चल रहे लोगों में जोश भर दिया और वे भारत माता की जय के नारे लगाने लगे। विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा, भारत ने हमेशा शांति का उपदेश दिया है। हमारी सेना ने केवल उन जगहों पर सटीक हमला किया है, मैं सैनिकों और वैज्ञानिकों को धन्यवाद देता हूं। यह इतिहास रहा है कि जब भी कोई हमला हुआ है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्...