मुरादाबाद, अगस्त 3 -- घर में बिजली न आने पर तार जोड़ने को पोल पर चढ़ गया पोल पर कटे तार की चपेट में आने से करंट लगने पर पोल से गिरा फोटो: मूंढापांडे संवाददाता मूंढापांडे थाना क्षेत्र के खपरैल की मिलक गांव में देर रात युवक की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने प्रशासन से मृतक परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है। शनिवार को मूंडापांडे के गांव खपरैल की मिलक के रहने वाले बाबू पुत्र शरीफ़ 38 वर्ष के घर में बिजली नहीं आ रही थी, जिस कारण वह खुद ही बिजली के पोल पर चढ़कर तार जोड़ने लगा। जैसे ही बाबू ने तार लगाने की कोशिश की तभी उसे अचानक तेज करंट लग गया। करंट बाबू पोल से नीचे गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चीख -पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी,घटना के बाद से गांव में मातम छा गया। परिजनों के अनुसार बाबू परि...