मुरादाबाद, सितम्बर 26 -- मूंढापांडे क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर कर्मियों ने एंगल काटते हुए एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। शुक्रवार सुबह एक युवक पेट्रोल पंप का एंगल काट रहा था, कर्मियों की उस पर नजर पड़ गई, उसे दौड़कर कर पकड़ लिया, आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। एसएचओ मोहित चौधरी ने बताया कि आरोपी मूंढापांडे का संजू है, उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...