मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- नगला करनपुर-दलपतपुर के पास मंगलवार को दवाई लेकर लौट रहे एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने किसान की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौत हो गई। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की तहरीर पर ई-रिक्शा चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। गांव कुलीपुर नगला निवासी नेपाल खेती-किसानी के साथ वाहन चालक भी था। बताया गया कि नेपाल को कई दिन से बुखार आ रहा था। वह मंगलवार शाम दवाई लेने के लिए करनपुर गया था। लौटते समय नगला करनपुर-दलपतपुर के पास तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने नेपाल की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में घायल किसान को लेकर निजी चिकित्सक के यह पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया ...