मुरादाबाद, अगस्त 11 -- ग्राम हृदयपुर जनपद मुरादाबाद की रामगंगा नदी के पास से गुजरने वाली गेल की गैस लाइन में रविवार को सुबह अचानक रिसाव हो गया, जिसका पता चलते ही गैस कंपनी के कंट्रोल ऑफिस ने सूचना मिलते ही इसको बंद कर दिया गया। सूचना मिलते ही गेल कंपनी के इंजीनियर और उनकी टीम मौके पर पहुंची। वहीं दूसरी ओर गैस पाइप लाइन में लीकेज की जानकारी मिलने पर टोरेंट गैस के अफसर भी मौके पर पहुंचे। वजह वहां टोरेंट कंपनी की भी लाइन है। गेल कंपनी के पाइप लाइन में लीकेज से काशीपुर की गैस आपूर्ति बाधित चल रही है। टोरेंट गैस के अफसरों ने गैस रिसाव पर कहा कि हमारी गैस लाइन सुरक्षित है और मुरादाबाद में गैस आपूर्ति बाधित नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...