मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- मूंढापांडे ब्लॉक क्षेत्र के गांव झौंडा निवासी गुड्डू सिंह की पत्नी निशा को प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार को 102 एंबुलेंस को कॉल किया, जिस पर एंबुलेंस चालक टीम के संग गांव पहुंचे और गर्भवती महिला को सीएचसी मूंढापांडे लेकर चल दिए अचानक रास्ते में प्रसव पीड़ा होने लगी स्टाफ ने एंबुलेंस को रुकवा कर सावधानी के साथ महिला को प्रसव कराया। जहां महिला ने बच्ची को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं शिशु के जन्म के तुरंत बाद जच्चा बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मूंढापांडे में भर्ती कराया गया, जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...