मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- मूंढापांडे थाने में रविवार को हेड मोहर्रिर कक्ष की सीलिंग अचानक भरभरा गिर गई। बंदी गृह के पहरेदार ने कहा कि गनीमत रही रविवार सुबह के समय कक्ष में एक या दो ही कर्मचारी थे, उसी दौरान सीलिंग अचानक गिर गई, जिसमें हादसा होने से बच गया। घटना के चलते हेड मोहर्रिर कक्ष में रखा लैपटॉप, रजिस्टर और फर्नीचर मलबे में दब गया। थाने के हेड मोहर्रिर का कमरा 1926 में बना हुआ है, जिसकी छत जर्जर हो चुकी है, जिसकी वजह से सीलिंग नीचे गिर गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...