मुरादाबाद, जून 26 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र में एक बाइक चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में मूंढापांडे के साइकिल सवार की उपचार के दौरान रामपुर जिला अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। जिला मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे के गणेश घाट गांव निवासी 45 वर्षीय अमरपाल किसी काम से बुधवार को रामपुर आए थे। वह देर रात साइकिल से अपने घर वापस जा रहे थे, रास्ते में सिहोरा वाजे के पास एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक बाइक लेकर फरार हो गया। सड़क पर घायल को पड़ा देख वहां से गुजर रहे एक शख्स ने अमरपाल को रामपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद परिजन पहुंच गए, बाद में सूचना मूंढा...