मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- थाना मूंढापांडे क्षेत्र की गांव दौलारी के मझरे के जंगलों में गोवंशीय पशु के अवशेष की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। विश्व हिन्दू महासंघ भारत के पदाधिकारी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुचें,सगठन के कार्यकर्ता मोनू का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी काफी समय बाद, सीओ हाईवे राजेश कुमार, थाना प्रभारी मोहित कुमार चौधरी, भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे, पुलिस ने घटना स्थल की जांच-पड़ताल की और मौके पर गोवंशीय पशु के अवशेष बरामद किए है , जिनकी फोरेंसिक टीम द्वारा जांच की गई है। विश्व हिन्दु महासंघ भारत के जिला अध्यक्ष मोनू सिंह ने कहा कि इलाके में आए दिन संदिग्ध गतिविधियाँ होती हैं, आरोप लगाया कि कई बार सूचना देने के बावजूद पुलिस कार्रवाई में सुस्ती दिखाती है, जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने ...