मुरादाबाद, अगस्त 14 -- मूंढापांडे ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत वूजपुर आशा में सरकारी राशन दुकान के लिए गुरुवार को दूसरी खुली बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अंजुम बी, मंजू ने दावेदारी पेश की। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ग्रामीणों की मौजूदगी में ब्लॉक अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोगों की प्रतिक्रिया ली। दोनों दावेदारों के बीच असमंजस की स्थिति के कारण चयन प्रक्रिया सफल नहीं हो पाई। एडीओ कृषि विनोद , ग्राम पंचायत शादाब अली ने बताया कि दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पाने के कारण जल्द ही तीसरी खुली बैठक आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले सरकारी राशन दुकानदार पर ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया था। इस कारण ग्रामीणों को दूसरे गांव से राशन लेना पड़ रहा था। इसी समस्या के समाधान के लिए यह दूसरी खुली बैठक आयोजित की गई थी।

हिंदी हिन्...