मुरादाबाद, अगस्त 12 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र के चमरौआ दोलरा के बीच में बन रहे निर्माणाधीन ड्राई पोर्ट में देर रात अज्ञात चोरों दीवार तोड़कर लाखों रुपए का माल समेट लिया। ड्राई पोर्ट निर्माण के इंचार्ज राकेश उपाध्याय ने तहरीर देते हुए बताया कि रात के समय चोरों ने दीवार तोड़कर गोदाम के अन्दर से 16 यूपीएस बेट्री, साढ़े छह हजार मीटर केबल, साढ़े तीन हजार मीटर तांवे की तार, एक हजार मीटर तांवे की फायर केबल, सीसीटीवी कैमरा आईटी का सामान चुरा ले गए। मंगलवार सुबह जाकर लोग पहुंचे तो गोदाम के अन्दर सामान बिखरा पड़ा था, कीमती सामान गायब था, इससे पहले भी ड्राई पोर्ट गोदाम के अन्दर चोरी की कोशिश हो चुकी है। चोरों ने मूंढापांडे पुलिस ने मौका मुआयना किया,रात में ड्यूटी कर रहे चारों गार्डों से पुलिस ने पूंछताछ शुरू कर दी है, ड्राई पोर्ट गोदाम में सामान की...