गौरीगंज, जून 26 -- अमेठी। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत जनपद में मूंज उत्पाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया गया। यह साक्षात्कार कार्यक्रम जीएमडीआईसी कार्यालय में आयोजित हुआ, जिसमें 75 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र (डीआईसी) के महाप्रबंधक दिनेश चौरसिया ने बताया कि अमेठी जिले को 'मूंज उत्पाद' के लिए ओडीओपी योजना में चयनित किया गया है। इसके तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को मूंज से निर्मित उत्पादों जैसे टोकरी, चटाई, डलिया, बैग आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को मानदेय भी प्रदान किया जाएगा ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। चयनित महिलाओं को नियत अवधि तक तकनीकी एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे न केवल पारंपरिक ह...