मुजफ्फरपुर, मार्च 1 -- गायघाट,एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन पर शनिवार को मूंग का बीज लेने आए किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों ने बताया कि वे तीन दिनों से बीज लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं। किसान लदौर निवासी शशिरंजन झा ने बताया कि वे चार दिनों से बीज के लिए प्रखंड मुख्यालय आ रहे हैं। वितरक द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण दिन भर बैठकर घर लौट जा रहे हैं। काउंटर पर एक ही कर्मी है, जिस वजह से एक किसान को बीज देने में आधा घंटा का समय लग जा रहा है। मामले में बीएओ सीपी राय ने बताया कि बायोमीट्रिक मशीन काम नहीं करने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है साथ ही किसानों का आधार से मोबाइल नंबर नहीं जुड़े रहने के कारण समस्या हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...