चतरा, जुलाई 16 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के मूंगवाडाहा गांव में बुधवार को गड्ढे में जमा पानी में डूबने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चा स्वर्गीय दशरथ भुइयां का पुत्र ननका कुमार था। मृतक बच्चे की मां मजदूरी करने गई हुई थी। बच्चा घर में अपनी भाभी के साथ था। बच्चे की भाभी पानी लाने घर से बाहर गई थी। इसी दौरान बच्चा घर से 50 फीट की दूरी पर स्थित उक्त गड्ढे के पास गया और डूब गया। बच्चे की भाभी जब पानी लेकर वापस लौटी तो बच्चे को घर से गायब पाई। खोजबीन के दौरान उसका शव गढ्ढे के पानी में छपलाता हुआ पाया गया। घटना की जानकारी वशिष्ठ नगर पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के बाद सड़क के साइड फीलिंग के लिए उठाए गए मिट्टी के बाद गड्ढा बन गया था। ज...