सुल्तानपुर, नवम्बर 19 -- गोसाईगंज,संवाददाता। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के आरएवीडी स्पेक्ट्रम एकडमी मूंगर के सभागार में श्याम चरित मानस लोक साहित्य न्यास के तत्वावधान में साहित्य रत्न राम बुझारत वर्मा किंशुक की पुण्यतिथि पर माधव महोत्सव का आयोजन किया गया।अध्यक्षता साहित्य भूषण डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु ने और संचालन कवि हरिनाथ शुक्ल हरि ने किया। मुख्य अतिथि आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु एवं विशिष्ट अतिथि डॉ राम प्यारे प्रजापति, प्रख्यात गद्यकार दिनेश प्रताप सिंह चित्रेश,माधव घराना प्रमुख जय नारायण यादव ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन और श्याम चरित मानस रचयिता सुल्तानपुर रत्न माधवदास, साहित्यकार रामबुझारत वर्मा,सेवा धर्मी समरजीत यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर किया। गजलकार एनपी शुक्ला की वाणी वंदना के उपरांत मंचस्थ का स...