फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। हरदोई डिपो की रोडवेज बस में रखे गए पार्सल में जो असलहे बरामद हुए थे उसकी जांच पड़ताल अभी मूंगफली विक्रेता तक ही केंद्रित है। राजेपुर थाना पुलिस के साथ-साथ एसओजी की टीम हरदोई और शाहजहांपुर जिले में मूंगफली विक्रेता को पकड़ने के लिए संभावित स्थानों पर छापे मारे। पुलिस की टीम दो चालक और एक परिचालक से पूछताछ कर रही है। यह तीनो राजेपुर थाने में ही बैठे हुए हैं। चालक पवनेश कुमार, अजयकांत और परिचालक संदीप मिश्रा का कहना है कि इसमें उनका कोई हाथ नही है। उन्हें बेवजह रोका गया है। पुलिस की टीम चालक अजयकांत का एक व्यक्ति से चल रहे विवाद को लेकर भी पड़ताल कर रही है। इसमें एक शातिर की तलाश की जा रही है वह भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा है। अब तक की जंाच में पुलिस की टीमें तीनो रोडवेज कर्मियों को राहत...