गोरखपुर, जून 20 -- गुलरिहा,हिन्दुस्तान संवाद गुलरिहा क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो में गुरुवार को खेत में मूंगफली बुआई के दौरान पट्टीदार आपस में भिड़ गए। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गए। गुलरिहा पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो टोला ढड़वनवा निवासी पिंटू गुरुवार को अपने खेत में मूंगफली बोने गए थे। आरोप है कि पट्टीदार छोटेलाल, उसके दोनों बेटे अरविंद व राजेश समेत उमेश तथा गणेश जमीनी विवाद को लेकर लाठी-डंडे से मारपीट दिए। वहीं दूसरे पक्ष के अरविंद प्रजापति का आरोप है कि बच्चों के विवाद को लेकर सब पट्टीदार निरहू, सुरेश, दिनेश व पिंटू गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट दिए। इसमें उसके पिता घायल हो गए। घायल का इलाज मेड...