हापुड़, दिसम्बर 15 -- देहात थाना क्षेत्र के गुली चौराहा पर मूंगफली खरीद रहे एक युवक के पैर पर बाइक सवार तीन युवकों ने पहिया चढ़ा दिया। इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट होते देखकर एक युवक मौके पर आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट करते हुए उसे बेहोश कर दिया। इस मामले में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला फूलगढ़ी निवासी शहजाद ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार की शाम वह गुली चौराहा पर मूंगफली खरीद रहा था। तभी वहां पर बाइक सवार तीन लोग आ गए। बाइक का पहिया उसके पैर पर चढ़ गया था। जिसके बाद उसके पैरों में चोट लग गई। इस बात का विरोध पीड़ित द्वारा किया गया तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच मारपीट होता द...