नई दिल्ली, फरवरी 12 -- रोज-रोज एक जैसा खाना खाकर बोर हो गए और दाल-सब्जी बनाने का दिल नहीं कर रहा है। तो फटाफट दही तड़का बना लें। इसका स्वाद चावल और पराठे दोनों के साथ लाजवाब लगता है। सबसे खास बात कि आपको एक साथ तीखा, चटपटा और खट्टा-मीठा का फ्लेवर मिल जाएगा। साथ ही ये बच्चों को भी पसंद आएगा। तो फटाफट से नोट कर लें मूंगफली वाली दही तड़का की ये बिल्कुल आसान सी रेसिपी।मूंगफली दही तड़का बनाने की सामग्री 400 ग्राम फ्रेश दही एक प्याज बारीक कटा हुआ 100 ग्राम मूंगफली तीन से चार हरी मिर्च 8-9 लहसुन की कलियां एक चम्मच साबुत धनिया हरी धनिया एक चम्मच राई करी पत्ता दो चम्मच तेल हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडरमूंगफली दही तड़का बनाने की रेसिपी -सबसे पहले किसी पैन में एक चम्मच तेल डाल दें। -उसमे साबुत एक चम्मच धनिया डालकर भूनें। -साथ में मूंगफली दाना, लहसुन क...