सीतापुर, जुलाई 13 -- पिसावां, संवाददाता। पिसावां थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में शनिवार को एक 50 वर्षीय अधेड़ की कठिना नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद चीखपुकार मच गई। सूचना के बाद शव को गोताखोरों की मदद से निकाला गया। अकबरपुर निवासी परसुराम पुत्र बदलू निवासी की नदी में डूबने से मौत हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस, लेखपाल की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय ग्रामीणों और हदीरा गांव के गोताखोर चरन सिंह, विमलेश, छत्रपाल, गुलजारी, हरद्वारी, कैलाश आदि ने घंटों मशक्कत के बाद परसुराम के शव को नदी से बाहर निकाला जा सका। शव बाहर निकालने के बाद पेट का पानी निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रेस्क्यू के दौरान एक और हादसा उस समय हुआ, जब गोताखोर गुलजारी अचानक नदी में गिर पड़े। हालांकि साथियों ने समय रहते...