मुरादाबाद, जनवरी 12 -- मुरादाबाद। तेरह जनवरी यानि मंगलवार को लोहड़ी है। इसके लिए लोग रविवार को दिनभर खरीदारी में जुटे रहे। उन्होंने मूंगफली, खीलें, रेबड़ी आदि की खरीदारी की। युवाओं एवं नव विवाहिताओं ने लाल जोड़े और चूडे के साथ नए कपड़ों की भी खरीदारी की, जिससे बाजार में सुबह से ही भीड़ रही। ताड़ीखाना चौक पर मेले जैसी स्थिति रही। लोहड़ी पर मूंगफली, खीलें और रेबड़ी आदि का भोग लगाया जाता है। फिर इसे प्रसाद के रूप में आसपास और मिलने जुलने वालों को वितरित किया जाता है। इसके लिए लोगों ने रविवार को मूंगफली, खीलें और रेबड़ी की खूब खरीदारी की। ताड़ीखाना चौराहे पर इस सामान की खूब दुकानें हैं। इसलिए यहीं खरीदारों को विशेष जोर रहा। यहां मूंगफली 160 से 220 रुपये किलो, खीलें 240 से 280 रुपये किलो और रेबड़ी 300 से 450 रुपये किलो तक बिती रहीं। मूंगफली खर...