मथुरा, जुलाई 12 -- गुरु पूर्णिमा पर गिर्राज जी की परिक्रमा लगा कर वापस लौट रहे श्रद्वालुओं की सेवा के लिए शुक्रवार को जीआरपी आगे आई। परिक्रमा से थके मांदे श्रद्धालुओं को जीआरपी की टीम ने सीओ नजमुल हसन के नेतृत्व में ट्रेनों में सवार होने में मदद की। जिन लोगों से चला नहीं जा रहा था उन्हें व्हीलचेयर की मदद से ट्रेन तक पहुंचाकर उसमें सवार कराया। गुरु पूर्णिमा पर लाखों की संख्या में देश के विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु ट्रेनों के माध्यम से गिर्राज जी की परिक्रमा करने आए थे। परिक्रमा समाप्त हो जाने के बाद थके मांदे श्रद्धालु अपने अपने घरों पर लौटने लगे हैं। शुक्रवार को जीआरपी ने थके मांदे श्रद्धालुओं की मदद का बीड़ा उठाया। सीओ जीआरपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह सहित थाने का फोर्स श्रद्धालुओं की सेवा में जुट गया। इस दौरान जी...