मथुरा, जून 27 -- गोवर्धन। राजकीय मुड़िया मेला की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस मेला क्षेत्र को दिव्य और आकर्षण बनाने के लिए प्रशासन कृष्णा वॉल पेंटिंग अभियान के तहत परिक्रमा मार्ग किनारे बनी इमारत की दीवारों पर भगवान कृष्ण लीलाओं की आकृतियां उकेर रहा है। ये आकृतियां गिरिराज परिक्रमा मार्ग पर धार्मिक महत्व का एहसास कराएंगी। कच्चे परिक्रमा मार्ग को सुगम और सुंदर बनाने लिए रेतीली मिट्टी डालने एवं दीवारों पर कृष्ण लीलाओं से जुडी वॉल पेंटिंग कराई जा रही हैं। नगर पंचायत क्षेत्र में एड़ीएम वित्त पंकज कुमार वर्मा ने अपने हाथों में ब्रश लेकर दीवार पर पेंट कर पेंटिंग के लिए तैयार किया। एड़ीएम पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि शासन की मंशानुसार धार्मिक नगरी गोवर्धन में मुड़िया मेला की तैयारी कराई जा रही हैं। परिक्रमा मार्ग पर जल निकासी के लिए प्रशासन कर रहा...