मथुरा, जून 11 -- मथुरा, मुड़िया मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जंक्शन रेलवे स्टेशन की तीनों एंट्रियों पर मोबाइल टॉयलेट खड़े कराए जाएंगे। इसके लिए रेलवे अधिकारियों ने नगर निगम को पत्र लिख कर मोबाइल टॉयलेट की मांग की है। मुड़िया मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसे लेकर रेलवे अधिकारियों ने मंथन शुरू कर दिया है। मेले में आने वाले श्रद्धालु खुले में शौच आदि ना करें इसके लिए जंक्शन रेलवे स्टेशन की तीनों एंट्रियों पर मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए रेलवे आधिकारियों ने नगर निगम को पत्र लिख कर मोबाइल टॉयलेटों की मांग की है। इस बारे में जानकारी देते हुए स्टेशन निदेशक एनपी सिंह ने बताया कि मुड़िया मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों के माध्यम से पहुंचते हैं। श्रद्धालु खुले में शौच आदि...