मथुरा, जून 7 -- मुड़िया पूर्णिमा मेला को सुगमता से कराने एवं परिक्रमार्थियों को बेहतर सुविधा दिलाने को लेकर औषधि विभाग तैयारियों में जुट गया है। इस सम्बन्ध में शुक्रवार को औषधि निरीक्षक ने गोवर्धन के निजी गेस्ट हाउस में मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने दवाओं की अच्छी गुणवत्ता, मेडिकल स्टोर में साफ सफाई, बिल बुक, एक्सपायरी बॉक्स, परिक्रमार्थियों से मधुर व्यवहार करते हुए दवा बिक्री करने और दुकान में इमरजेंसी दवाओं का स्टॉक रखने के निर्देश दिए। डीआई प्रेम पाठक ने बताया कि गोवर्धन मुड़िया पूर्णिमा मेला में उमड़ने वाली परिक्रमार्थी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा के लिए गोवर्धन, राधाकुण्ड, जतीपुरा और आन्योर परिक्रमा मार्ग में करीब 11 मेडिकल स्टोर 24 घंटे खुलेंगे। जिसमें मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकान मे...