मथुरा, जून 27 -- मथुरा। मुड़िया पूर्णिमा की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत गुरुवार देर शाम मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ गोवर्धन परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। राजस्थान क्षेत्र में जहां सड़क पर पानी भरा मिला, वहीं उत्तर प्रदेश क्षेत्र में टूटी रेलिंग की मरम्मत का कार्य होते हुए देखा गया। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली। सोलर लाइट बंद पाई गईं, इन्हें सही करने को कहा गया। विप्रा उपाध्यक्ष ने बताया कि 100 स्थानों पर नई सोलर लाइट लगाई जा रही हैं। कुछ स्थानों पर अतिक्रमण मिला। उन्होंने एसडीएम गोवर्धन को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परिक्रमा मार्ग की रैलिंग कई स्थानों पर टूटी मिली, जि...