पीलीभीत, जनवरी 31 -- जिले में अमरिया के बाद अब बिलसंडा में आयुष्मान आरोग्य मन्दिर को भारत सरकार की ओर एनक्वास (नेशनल क्वालिटी एश्यूरेंस स्टैंडर्ड) सर्टिफिकेट मिल गया है। सीएमओ डा. आलोक शर्मा ने पूरी टीम को इसके लिये बधाई दी है। सीएमओ ने बताया कि बिलसंडा में मुड़िया नुरानपुर गांव के आयुष्मान आरोग्य मन्दिर को बेहद कम समय में वहां की स्वास्थ्य टीम ने सभी के साथ मिलकर बढ़िया काम किया है। सभी टास्क में टीम खरी उतरी है। अब यहाँ क्षेत्रीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। जिसकी मुकम्मल व्यवस्थाएं हैं। सीएमओ के मुताबिक एनक्वास 80.24% स्कोर के साथ आरोग्य मंदिर को प्रमाणपत्र मिला है। सीएमओ खुद भी एनक्वास की समीक्षा को लेकर आयुष्मान मन्दिर पहुंचे थे। बाद में भारत सरकार की टीम ने गांव पहुंचकर व्यवस्था व सुविधाओं का जायजा लिया। सीएमओ के मुता...