रांची, अक्टूबर 11 -- मांडर, प्रतिनिधि। मुड़मा जतरा में लगनेवाली भीड़ और प्रशासनिक लापरवाही के कारण शनिवार को लगातार पांचवें दिन भी रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर मुड़मा चौक पर जाम लगा रहा। कहने के लिए जतरा दो दिन का था परंतु इसके शुरू होने से पहले और खत्म होने के तीन-चार दिन बाद तक मुख्य सड़क पर जतरा गेट के पास भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। शनिवार को तीन से चार एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं, जिससे मरीजों के परिजनों को परेशानी हुई। जतरा चलाने वाली समिति ने प्रशासन से जतरा खत्म होने के बाद भी कुछ दिन के लिए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल देने को कहा था, परंतु उनकी बात नहीं मानी गई। इस मामले पर सीओ सह बीडीओ चंचला कुमारी ने कहा कि जतरा की दुकानों को बंद कराने की जिम्मेदारी पुलिस की है और उन्होंने पुलिस को निर्देश दे दिया है...