दुमका, नवम्बर 7 -- रानेश्वर। प्रखंड के बांसकुली गांव के पास मुड़जोड़ा मैदान में इन दिनों बंगला फिल्म की शूटिंग की जा रही है। बंगला फिल्म वेटिंग रूम की शूटिंग फिल्म निदेशक कौशिक गांगुली के निर्देशन में हो रही है। फिल्म में मुख्य भूमिका नायिका शुभश्री गांगुली निभा रही है। जबकि नायक अनिर्बान भट्टाचार्य फिल्म के मुख्य भूमिका में है। पश्चिम बंगाल के दक्षिणबंग के दार्जिलिंग के समीप मौजूद एक रेलवे स्टेशन घूमटीला के इर्द गिर्द फिल्म की पटकथा लिखी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...