नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को एक घंटे के विशेष मुहूर्त कारोबार के दौरान शेयर बाजार में मामूली बढ़त देखी गई लेकिन इस दौरान कुछ पेनी शेयरों पर निवेशकों की नजर थी। इनमें से एक पेनी शेयर- क्रेटो सिस्कॉन है। दरअसल, इस शेयर की कीमत में सोमवार को 2 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा था तो मंगलवार को एक घंटे के कारोबार में भी यह ग्रीन जोन में बंद हुआ। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 0.72% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 1.40 रुपये पर पहुंच गई। बता दें कि पिछले अगस्त महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर दिया था।क्या है बोनस शेयर की डिटेल 26 अगस्त 2025 को क्रेटो सिस्कॉन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी। कंपनी ने कुल 5,01,52,205 इक्विटी शेयर (प्रति शेयर Rs.1 अंकित मूल्य) पूर्ण रूप से भुगतान किए गए बोनस श...