हाजीपुर, जुलाई 19 -- भगवानपुर, संवाद सूत्र। मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की कवायद को ले और गति देने के उद्देश्य से एलएन महाविद्यालय भगवानपुर में आयोजित बैठक का डीएम वर्षा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा जिला पदाधिकारी का स्वागत पारंपरिक गीत से किया गया। अवसर को ऐतिहासिक मुहिम देने के क्रम में प्रखण्ड के कर्मियों द्वारा कलात्मक रंगोली भी बनाया गया था, जो आकर्षण का केंद्र बना था। डीएम ने बैठक में उपस्थित राजनीतिक दल के प्रखंड स्तरीय पदधारकों, बूथ स्तरीय पदधारकों से अनुरोध किया गया कि माननीय आयोग के इस ऐतिहासिक मुहिम को शत-प्रतिशत सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया जाए। जिससे एक भी योग्य वोटर का नाम नहीं छुटे। राजनैतिक पदधारकों से ये भी आग्रह किया गया कि अपने अपने मतदान केंद्र स्तरीय पदाध...