बिहारशरीफ, जून 30 -- मुहाने नदी में पानी छोड़ने के लिए समाजसेवी ने पीएम को भेजा पत्र कहा कि उदेरा स्थान से पानी छोड़ने पर धरतीपुत्रों को मिलेगी काफी राहत बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा जिला के कई प्रखंडों के दर्जनों गांवों से होते हुए मुहाने नदी गुजरती है। इसका जुड़ाव फल्गू नदी से है। इस लाइफलाइन मुहाने नदी में पानी छोड़ने के लिए समाजसेवी चंद्रउदय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने कहा है कि उदेरा स्थान से पानी छोड़ने पर नालंदा जिला के हजारों धरतीपुत्रों को काफी राहत मिलेगी। पत्र में उन्होंने कहा कि कि नालंदा जिला की यह प्रमुख नदी है। यह नदी झारखंड से चलकर बिहार राज्य के गया, जहानाबाद, नालंदा जिला होते हुए आगे गंगा नदी में मिलती है। महाने नदी का पानी झारखंड से चलकर जहानाबाद जिले में उदेरा स्थान स्थित डैम में आता है। इ...