बिहारशरीफ, जुलाई 29 -- थरथरी, निज संवाददाता। जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उदेरास्थान स्थित इब्राहिमपुर के पास मुहाने नदी का मुंह खुलवाने समेत आठ मांगों का ज्ञापन सौंपा है। उन्हें आवेदन देकर इस पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में कहा है कि बरसात के मौसम में भी मुहाने नदी में पानी नहीं आने से किसान चिंतित हैं। मुंह खुलवाने के साथ ही प्रखंड कार्यालय का निर्माण, राष्ट्रीयकृत बैंक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, थरथरी चंडी पथ की मरम्मत, आरसीसी पुलिया, करियावां गांव के मनाइन खंधा के पास सुलिस गेट समेत अन्य मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...