कोडरमा, नवम्बर 6 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। शहर की गलियों और मोहल्लों में कचरे के अंबार, बजबजाती नालियां और सड़कों पर बिखरा मेडिकल वेस्ट साफ तौर पर नगर परिषद की लापरवाही की तस्वीर पेश कर रहा है। मुख्य सड़कों पर कभी-कभी सफाई कर्मियों की झाड़ू दिखाई दे जाती है, लेकिन गली-मोहल्लों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद की सफाई व्यवस्था अब सिर्फ कागजों में सीमित रह गई है। लोगों ने बताया कि जब भी शिकायत की जाती है तो वार्ड पार्षद तत्काल कार्रवाई का आश्वासन तो देते हैं, लेकिन नगर परिषद प्रशासन की उदासीनता के कारण सफाई कार्य अधूरा रह जाता है। परिणामस्वरूप कई मोहल्लों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे मच्छर और मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है...